ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष /मप्र में सियासी भूचाल


भोपाल/ मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से कई मसलों पर चर्चा हुई है। उनका मार्गदर्शन मिला है, उसका पालन करूंगा।कमलनाथ ने कहा- जब कांग्रेस अध्यक्ष से मिलते हैं तो कई मुद्दों पर चर्चा होती है राजनैतिक घटनाक्रमों पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। बताया जा रहा है की इसके बाद सोनिया गांधी ने कमलनाथ को सलाह दी हैं की ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश में संगठन की कमान सौपना ही इस समस्या का एकमात्र समाधान हैं। सूत्रों की माने तो जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर सिंधिया की ताजपोशी हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को इसके साथ ही प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तारकरने एवं निगम-मंडलो में नियुक्ति करने के लिए भी हरी झंडी मिल गई हैं । बताया जा रहा है की  बैठक के दौरान सिंधिया खेमे के मंत्रियों औऱ विधायकों दिल्ली में ही होने की खबर थी  । कई मंत्रियों के फोन बंद मिल रहे हैं। वहीं, उनके स्टॉफ भी मंत्रियों के बारे में सही लोकेशन नहीं दे रहे हैं। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image