कोरोना जंग/लॉक डाउन के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा : कृष्ण कुमार



अनुपपुर/साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के निरंतर प्रयासों का असर अब ट्रैकमेनों को लाभ मिलने लगा है , विगत दिनों मंडल समन्यवक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार एवं सी आई सी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव इंजीनियर रेल अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाकर मास्क , सेनेटाइजर साबुन , वाटर मेन हर गेंग में मांग कर रहें थे , जिसमें वाटर मेन , साबून , मास्टर शीट में हस्ताक्षर से छुट मेट से हाजरी लगाने के कार्य लागू हो गये थे आज दिनांक 30 मार्च 2020 को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेन्द्रगड़ के शाखा अध्यक्ष एवं लोकप्रिय शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े जी नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ टी आर डी विभाग के रेल कर्मचारियों को मास्क एवं लाइफबॉय साबुन का वितरण किया गया , साथ ही आज ही बौरीडन बिजुरी मनेंद्रगढ़ के बीच में जो भी डी टी एम कार्यरत था उन्हें रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेन्द्रगड़ के अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा , सहायक सचिव फ़ज़ल मोहम्मद , पी डब्लू आई धर्मेन्द्र तिवारी , पी डब्लू आई प्रमोद कुमार , सहायक सचिव एम डी मुबारक जी के हाथों मास्क वह लाइफबॉय साबुन वितरण किया गया , अब तक लगभग 350 मास्क बांटा गया है , कल मनेंद्रगढ़ यार्ड एवं मौहरी में ट्रैकमैन को मास्क साबुन का वितरण किया जायेगा रेलवे मजदूर कांग्रेस मनेंद्रगढ़ शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े ने बताया की सीनियर सेक्शन इंजीनियर इंचार्ज बिजुरी बी पी पटेरिया जी से रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कोरोना बचाव हेतु जो भी मांग की गई जैसे :-  50 साल से ऊपर उम्र के ट्रैकमैन हेडक्वार्टर लीव ,  हाफ टाइम दो पाली में कार्य ,  महिला ट्रैकमैन को  कार्य मे ढील ,  मास्क साबुन वितरण की व्यवस्था  यह सभी मांगों पूर्ण करने के लिये मजदूर का आभार व्यक्त करते संकल्प लिया मजदूर कांग्रेस सभी विभागों मास्क व सेनेटाइजर साबुन , सोशल डिस्टेंस वर्क सुनिश्चित करायेगी


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image