कोरोना के कारण मस्जिदें खाली और मंदिर में लगे ताले


 प्रदीप यादव:-


अनूपपुर /कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मस्जिदें खाली है और मंदिर में ताले लगे हुए हैं।इस वायरस ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि मॉल, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज तक कई राज्यों में बंद कर दिए गए हैं। कहीं लोग इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हवन, पूजन कर रहे हैं तो कहीं भगवान से कोरोना के कहर से बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन इस बीच हालात ऐसे बन गए हैं कि कई मंदिरों में भगवान और भक्तों के बीच इस वायरस ने दूरियां बढ़ा दी है।संक्रमण होने की आशंका के कारण अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में फिलहाल भक्‍तों के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।वहीं मुस्लिम पदाधिकारियों ने भी मुस्लिम समाज को इस महामारी बिमारी के बारे में जानकारी देकर सचेत किया और अपील की है कि नमाज अपने घरों में रहते हुए कायम करें। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उन परिवारों की चिंता करने की भी अपील की है, जिनके यहां दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल होता है। अध्यक्ष जिला वक़्फ बोर्ड अनूपपुर मो रईस खान ने कहा कि सभी मुस्लिम भाईयोँ से मेरी दिल से गुजारिस हैं कि कल जुमा की नमाज हम सब अपने अपने घर पर अदा करें ,शासन-प्रशासन ने कोरोना वायरस को देखते हुए जो कदम उठाए गए हैं उस पर हम सभी को साथ देना है। लॉक डाउन उल्लंघन करने से लोग बचें और बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि आज प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं, वो हमारी बेहतरी के लिए उठाए गए हैं। इसलिए कोरोना वायरस से सबसे बेहतर लड़ाई का तरीका यह है कि हम सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने-अपने घरों में कैद रहें। इसके साथ ही हम समाज के ऐसे तबके का खयाल रखें जो मुफलिसी और फाकाकशी की जिंदगी गुजारते हैं। उन्होंने अपील की है कि जो साहिबे हैसियत हैं और जिनके अपने घरों में राशन पानी इकट्ठा है, वो दूसरों की भी मदद करें,अगर कोई भूँका सो गया तो आपकी इबादत बेकार हो जायेगी ।इस हेतु,सदर मो सलीम, अजहर मन्सूरी,अकबर हुशैन,बाबा खान का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।