कोरोनाअलर्ट / देश को फिर से संबोधित करेंगे पीएम मोदी,राज्यसभा चुनाव टला

5 राज्यों में कर्फ्यू के साथ 32 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह लॉकडाउन, मध्यप्रदेश में सोमवार देर रात 12 बजे से भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है  43 जिले  लॉकडाउन किये गए 



कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी इसको लेकर एक बार फिर से आज देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन रात आठ बजे होगा।यह जानकारी प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट के माध्यम से साझा की  है , पीएम मोदी कोरोना संकट पर बीते गुरुवार को भी देश को संबोधित कर चुके हैकोरोना वायरस के अब तक देश में तकरीबन 510 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि सामने आए इन मामलों में 446 ऐसे मामले हैं जोकि अभी एक्टिव हैं। इसके अलावा 37 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक देश में नौ लोगों की मौत हुई थी।देश के 30 राज्यों को सरकारों ने लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन को लोगो द्वारा गंभीरता से न लेने के कारन कई राज्यों में कर्फ्यू भी लागू  किया गया है । मध्यप्रदेश में संक्रमण रोकने के लिए सोमवार देर रात 12 बजे से भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया।प्रदेश के 43 जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर अब सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।  मंगलवार को  लोग अगर अपने घरों से निकलते हैं तो उन पर मामला दर्ज किया जाएगा।
कोरोना के कारण राज्यसभा चुनाव EC ने टाला
राज्यसभा की ५५ सीटों  पर चुनाव का ऐलान किया गया था, जिसमें से 37 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, लेकिन 18 सीटों पर 26 मार्च को मतदान होना था.जिसे  कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया है. इसमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर व मेघालय की एक-एक सीट शामिल है.