अनूपपुर /विधान सभा अनूपपुर के पूर्व मंत्री और विधायक बिसाहूलाल ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक संकट बन गया है जिसने गरीबों की आजीविका को प्रभावित किया है। और जन साधारण से अपील जारी करते हुए कहा है की मप्र शासन के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है की गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले भाई बहनो को दो दो माह का अग्रिम राशन , सामाजिक सुरक्छा पेंशन का भुगतान,आदिवासी भाइयो को १००० की सहायता राशि का भी भुगतान किया जाय ताकि लॉक-डाउन के दौरान किसी भी गरीब असहाय बिधवा को किसी तरह की असुविधा न हो। इसी तारतम्य में मैंने संभाग के समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देशित किया है ,कि जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय कि जा रही सहायता को उनके ग्रामो में जा कर समस्त भुगतान मौके पर कराये और यह भी निर्देश दिया कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,सचिव रोजगार सहायक अपना मुख्यालय न छोङे ।सभी दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करे ,अगर ग्रामीणों को सही समय पर राशन ,पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह सचिव अवगत करावे ,अगर सचिव द्वारा असमर्थता जाहिर कि जाती है तो ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराये अगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भी निराकरण नहीं किया जा रहा है ,तो शीघ्र ही जिले के कलेक्टर को जानकारी देवे साथ ही किसी तरह कि परेशानी होती है तो मुझे भी अवगत कराने कि कृपा करे मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि शहडोल संभाग में किसी भी तरह कि असुविधा नहीं होगी साथ ही विनम्र निवेदन है, राष्ट्रीय लॉक डाउन के दौरान शासन और प्रशासन का सहयोग करे ताकि आप सभी सुरछित रह सके ।मैंने आप सब लोगो के कल्याणार्थ अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है
कोरोनाअलर्ट /लॉक डाउन को लेकर पूर्व मंत्री बिसाहूलाल ने की जनता से अपील