समारोह की तैयारियां शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास गैदरिंग से बचने की सलाह दी जा रही है
भोपाल /दुनियाभर के ज्यादातर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2020 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजकों ने दी। उन्होंने कहा कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।जारी बयान के मुताबिक,कोरोना वायरस को लेकर बढ़ रही चिंताओं और आमजन की सुरक्षा-स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आईफा मैनेजमेंट और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार से चर्चा करने के बाद आईफा वीकेंड और अवॉर्ड्स 2020 सेलिब्रेशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह अवॉर्ड शो मार्च 2020 के अंत में होना निर्धारित था।’बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों से सजे और पिछले 20 सालों में कई देशों की यात्रा करने के बाद इस बार इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करने वाले थे. आईफा अवॉर्ड्स में इस बार शाहरुख खान, रितिक रोशन, जैकलीन फर्नांडीस, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम बड़े सितारे अपने पर्फॊर्मेंस देने वाले थे.पहले दिन का आयोजन भोपाल में आईफ़ा स्टॉर्म के नाम से होना था. दूसरे और तीसरे दिन का कार्यक्रम इंदौर में होना था. दूसरे दिन संगीत और तीसरे दिन अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाने थे. एमपी में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाना था