मप्र सरकार गिराने वाले कांग्रेस के 22 बागी विधायक बीजेपी में शामिल

जो भी पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बीजेपी में आज औपचारिक तौर पर शामिल हुए हैं, उनको बीजेपी  परिवार में उचित सम्मान मिलेगा:-ज्योतिरादित्य 



मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी 22 बागी विधायक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में दिल्ली में आज भाजपा में शामिल हो गए।इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ,नरेंद्र सिंह तोमर और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे नेता भी मौजूद रहे,  इन्हीं  विधायकों की वजह से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंप दिया। बिना शक्ति परीक्षण के ही कमलनाथ ने अपने इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था । इस्तीफा देने के बाद से ही सभी पूर्व विधायकों को बेंगलुरू से बुलाने की तैयारी शुरू हो गई थी. आखिरकार शनिवार को बेंगलुरू के रामदा रिसॉर्ट से सभी विधायक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे,इन विधायकों के इस्तीफे के बाद अब राज्य में उपचुनाव भी होगा. 22 विधायकों ने हाल में इस्तीफा दिया है और दो सीटें पहले से खाली चल रही हैं. ऐसे में राज्य में कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना है. सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले इन विधायकों को बीजेपीटिकट देकर उपचुनाव में उतारेगी. ऐसे में अब कांग्रेस के ये सभी बागी नेता अपने क्षेत्र में जुटेंगे,मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो भी पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बीजेपी में आज औपचारिक तौर पर शामिल हुए हैं, उनको बीजेपी परिवार में उचित सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज अध्यक्षजी की तरफ से इन तमाम नेताओं का स्वागत किया गया,इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कमलनाथ ने बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा था कि राज्य की जनता धोखा देने वाले बागियों को माफ नहीं करेगी। 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image