पीएचई लिपिक निकला करोड़ों का आसामी/लोकायुक्त छापा

मंगलवार रात करीब ढाई बजे ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आरोपी के शक्तिनगर स्थित मकान समेत 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। शक्ति नगर स्थित मकान से तमाम दस्तावेज मिले हैं, जिनमें संपत्ति और बैंक खाते शामिल हैं। वहीं, कई तोला सोने और चांदी के जेवरात भी मिले हैं। साथ ही एक मैरिज गार्डन और भदौरिया के एक अन्य घर पर भी कार्रवाई की गई ।



ग्वालियर/लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस द्वारा आज भिंड पीएचई विभाग में पदस्थ लिपिक नरेन्द्र सिंह के आवास पर छापामार कार्यवाही कीगई । 21 सदस्यीय टीम घर सहित तीन अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी  प्रारंभिक तौर पर लिपिक के पास करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। तलाशी में ज्वेलरी, नकद राशि के अलावा बैंक खाते तथा बैंक लॉकर का पता चला है, जिनकी तलाशी ली जाना है। एसपी संजीव सिन्हा के मुताबिक पीएचई के लिपिक नरेन्द्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के बाद आज सुबह उनके भिंड स्थित निवास पर तलाशी जारी है। नरेन्द्र सिंह का भिंड में आलीशान मकान के अलावा भिंड में ही बड़ा मैरिज गार्डन भी है। मैरिज गार्डन की अनुमानित कीमत ही एक करोड़ से ज्यादा है। उनके पास एक लग्जरी कार के अलावा दुपहिया वाहन मिला है। तलाशी में सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं, जिनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image