अनुपपर /आज दिनांक 29 मार्च 2020 रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने सीनियर डी एन नार्थ बिलासपुर कन्हैया गोयल से फोन में चर्चा कर अनूपपुर हाजरी में सभी कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराया जा रहा इसकी जानकारी दी , जबकि मजदूर कांग्रेस के मांग पर रेल प्रशासन ने सभी ट्रैकमैन से हाजरी में हस्ताक्षर कराने से रोक लगाने एवं सिर्फ मेट से ही हाजरी में P लगाने का आदेश दिया है मजदूर कांग्रेस की शिकायत पर सीनियर डी एन नार्थ बिलासपुर कन्हैया लाल गोयल जी ने अपने अधिनस्थ सभी पी डब्लू आई एवं अनूपपुर पी डब्ल्यू आई अमर कुमार को आदेश दिया तत्काल हाजरी में ट्रैकमैन से हस्ताक्षर कराना बंद करें सिर्फ मेट ही हाजरी लगाए , मेट के आलावा कोई भी मास्टर शीट नहीं छुयेगा , शोशल डिस्टेंस रखकर कार्य करायेगा , किसी भी क़ीमत अनावश्यक भीड़ नहीं लगने देगा , आवश्यक कार्य में एक साथ कार्य करने पर सबको कार्य के बाद सेनेटाइजर हेतु साबून पानी से हाथ धुलाने की व्यवस्था करने हेतु हर डी टी एम में एक या दो ट्रैकमैन को वाटर मेन की डुयूटी लगायेगा , प्रत्येक डी टी एम में सेनेटाइजर अथवा साबून का वितरण होगा , जो ट्रैकमैन पहले से छुट्टी में बाहर है उनकी छुट्टी बढ़ोतरी की जायेगी , सभी 50 साल से ऊपर के ट्रैकमैन को हेडक्वार्टर में रहने की छुट्टी , इंजीनियर विभाग से प्रतिदिन 200 मास्क बानवायेगा एवं एक ट्रैकमैन को दो दो मास्क दिया जायेगा , उस मास्क को प्रतिदिन डीटोल एवं गर्म पानी से सुरक्षित धोकर ही पहने , जब तक सभी ट्रैकमैन को मास्क नहीं मिल जाता तब तक सीनियर डी एन नार्थ कन्हैया लाल गोयल जी ने खुद मास्क नहीं पहने का निर्णय लिया है ,जल्द से जल्द सभी तक मास्क पहुंचाने का प्रयास की कोशिश हो रही है.
रेलवे मज़दूर कांग्रेस के प्रयास से रेलवे कर्मचरियो को मिल रही है लगातार सुविधाएं