01 मई मजदूर दिवस पर   दीप जलाकर रेलवे कांग्रेस करेगी मजदूरों का सम्मान साथ ही महंगाई भत्ता DA रोकने का विरोध

 01 मई 2020 को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के सभी शाखाओं में रेलवे कर्मचारियों रेल सेना के उत्साहवर्धन में दीप जलाकर रेलकर्मियों सम्मान एवं केन्द्र सरकार के महंगाई भत्ता DA रोकने का विरोध किया जायेगा

अनूपपुर/रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एन एफ आई आर नई दिल्ली के महामंत्री डा० एम राघवैया जी एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति जी के आह्वान निर्देश पर नागपुर मंडल समन्यवक पीतांबर लक्ष्मीनारायण , बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , रायपुर मंडल समन्यवक डी विजय कुमार के नेतृत्व तीनों मंडल के 37 शाखाओं से प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री , रेल मंत्री भारत सरकार के नाम महंगाई भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में ज्ञापन एन एफ आई आर नई दिल्ली के ईमेल व जी मेल भेजकर केन्द्र सरकार के ग़लत नितियों का रेलवे कर्मचारियों द्वारा विरोध कर रेलवे कर्मचारियों की एकजुटता दिखाते हुते NFIR & SECRMC BSP का करें सम्मान करेंगे
*सभी रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखाओं एवं सभी रेलवे कर्मचारी 01 मई 2020 को शांम 07 बजे सोशल डिस्टेंस के साथ अपने अपने घरों दिया जलाए,साथ ही दीप जलाकर,इस ज्योति के माध्यम से भारत सरकार को यह भी संदेश देने का प्रयास करेंगे की ऐसे अवसर पर केंद्रीय कर्मचारी का  DA जैसे अन्य भत्तों को रोकना एवं भुगतान ना करना , वह पूरी तरह गलत है जिसका मजदूर कांग्रेश विरोध करती ह
1 मई 2020 विश्व मजदूर दिवस को ,NFIR व SECRMC  के द्वारा ,मजदूर विरोधी नीति के विरोध में ,दीप जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज करेगी |


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image