अक्षय तृतीया  पर भगवान परशुराम जयंती पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क वितरण


अनूपपुर,बिजुरी/अक्षय तृतीया  पर भगवान परशुराम जयंती श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। विप्र समाजबंधुओं ने कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन  के कारण घरों में भगवान परशुराम का पूजन कर शीश नवाया। भगवान से कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की।इसी परिप्रेक्ष्य में बी एम एस नेता रमाकांत तिवारी द्वारा कालरी कर्मचारी है ड्यूटी पश्चात बचे समय मे घर पर  स्वतः मास्क बनाकर गरीब परिवारों के मध्य वितरण किया गया।श्री तिवारी ने बताया कि जब सरकार द्वारा लॉक डावउंन  कि घोषणा की गई और साथ ही बचाव के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए उनमे से एक महत्वपूर्ण बात मास्क लगाकर निकलने की सलाह थी ,मेडिकल स्टोरों में मास्क की कीमत अधिक होने की वजह से गरीब तबका नही खरीद पा रहा था तब मेरा ध्यान उस तरफ गया ।और मैं खुद ही घर पर 60 मास्क प्रतिदिन बनाने लगा और गरीब लोगों के साथ बाजार ,खदान में जो बिन मास्क लगाए मिलता है उसको मास्क देता हूं ।आज भगवान परसुराम जयंती के उप लक्षय में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यायल में जन्हा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अनवरत भोजन का वितरण किया जा रहा ।वँहा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वँहा भोजन के लिए पँहुचे बच्चों एवम स्वयंसेवको के बीच मास्क का वितरण किया गया ।श्री तिवारी ने बताया कि अब तक उनके द्वारा 1200 मास्क खुद बनाकर वितरित किया जा चुका है और आगे भी स्वयम के खर्चे पर उनके द्वारा मास्क बनाकर वितरण किया जाता रहेगा ,तिवारी ने सभी से सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की आम लोगो से अपील की गई।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ब्यवस्थापक अजय शुक्ला द्वारा लोगो को  बताया कि वह ज्यादा से ज्यादा हाथ धोएं एवं मास्क लगाकर रहे। सुरक्षति शारीरिक दूरी मतलब 1 मीटर की दूरी से बातचीत करें। इस अवसर विप्र समाज के राम शरण तिवारी (दद्दू महराज) ,के.पी.शुक्ला,अर्चना मिश्रा,शिव लखन शुक्ला,पत्रकार विकाश पांडेय,पत्रकार कमलेश मिश्रा,विवेक पांडेय,राम निवास तिवारी उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image