अनूपपुर में 2 कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों के खबर की हुई पुष्टि आमजनों से नही किया कोई सम्पर्क

कलेक्टर ने आमजनो से की अपील- घबरायें नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें



अनूपपुर /स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर में 2 पॉज़िटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को जाँच हेतु 20 सैम्पल आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे, जिनकी जाँच रिपोर्ट 30 अप्रैल को प्राप्त हुई, जिनमे 2 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं,प्रारम्भिक जाँच में यह तथ्य सामने आयें है कि दोनो ही व्यक्ति बाहर से आए हैं, एक व्यक्ति अहमदनगर महाराष्ट्र से एवं एक व्यक्ति भोपाल से अनूपपुर आया  है। आने के बाद से ही ये दोनो व्यक्ति क्वॉरंटीन केंद्र में हैं,कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों ने अनूपपुर आने पर ज़िम्मेदारी निभाते हुए सर्वप्रथम प्रशासन को सूचित किया, जहाँ पर उन्हें प्रारम्भिक जाँच कर क्वॉरंटीन केंद्र में रखा गया एवं सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए। प्रारम्भिक जाँच के अनुसार इन व्यक्तियों का ज़िले में आमजनो से कोई सम्पर्क नही रहा।दोनो ही संक्रमित व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वर्तमान में दोनो ही कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों में कोई भी लक्षण नहीं है एवं दोनो का  स्वास्थ्य स्थिर है।आपने आमजनो से अपील की है कि घबरायें नहीं एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करें। कोरोना से लड़ाई में हर एक नागरिक का ज़िम्मेदार आचरण आवश्यक है।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image