कलेक्टर के आदेश के बाद स्वास्थ्य अमले ने संभाला मोर्चा
अनूपपुर / पडोसी जिलों शहडोल, डिंडोरी , पेण्ड्रा में कोरोना पाजिटिव होने की खबरों से सतर्क कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ताबडतोड एक के बाद एक क ई कदम उठाते हुए लाकडाऊन एवं सोशल डिस्टेशिंग तोडने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की चेतावनी जारी की है। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी बनाए रखने के लिये एक के बाद एक कर तीन दिन का कर्फ्यू लागू कर दिया। जिले की सीमाओं पर सख्ती अब भी नहीं है। रात के अंधेरे में लोग बेखॊफ आ - जा रहे हैं। इस पर रोक के लिये कलेक्टर ने सख्ती के आदेश दिये हैं। बाहर के जिलों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से आगमन की सूचना प्रशासन को देने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षण उपरांत अब शहरी क्षेत्रों में घर - घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का आदेश भी दिया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद स्वास्थ्य अमला , आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं अन्य विभागों के लोग प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। विगत तीन दिन से मास्क लगाए, ग्लव्स पहने स्वास्थ्य विभाग के लोग थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए लोगों को मास्क लगाए रहने, दूरी बनाए रखने के साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर मे ना आने देने के सुझाव दिये हैं।