अनूपपुर में घर - घर जाकर कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग.

कलेक्टर के आदेश के बाद स्वास्थ्य अमले ने संभाला मोर्चा



अनूपपुर / पडोसी जिलों  शहडोल, डिंडोरी , पेण्ड्रा में कोरोना पाजिटिव होने की खबरों से सतर्क कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ताबडतोड एक के बाद एक क ई कदम उठाते हुए लाकडाऊन एवं सोशल डिस्टेशिंग तोडने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की चेतावनी जारी की है।  कोरोना संक्रमण के बढते मामलों तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी बनाए रखने के लिये एक के बाद एक कर तीन दिन का कर्फ्यू लागू कर दिया। जिले की सीमाओं पर सख्ती अब भी नहीं है। रात के अंधेरे में लोग बेखॊफ आ - जा रहे हैं। इस पर रोक के लिये कलेक्टर ने सख्ती के आदेश दिये हैं। बाहर के जिलों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से आगमन की सूचना प्रशासन को देने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षण उपरांत अब शहरी क्षेत्रों में घर - घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का आदेश भी दिया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद स्वास्थ्य अमला , आंगनबाडी कार्यकर्ताओं  एवं अन्य विभागों के लोग प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। विगत तीन दिन से मास्क लगाए, ग्लव्स पहने स्वास्थ्य विभाग के लोग थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए लोगों को मास्क लगाए रहने, दूरी बनाए रखने के साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर मे ना आने देने के सुझाव दिये हैं।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image