छिंदवाड़ा जिले में लॉक-डाउन के समय वसूली कर रहे फर्जी पत्रकार, पकड़ाए


छिंदवाड़ा /जहा पूरे देश में कोरोरना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है और इस महामारी से लड़ने के लिए सभी अपनी अलग अलग भूमिका में लोगो की मदद कर रहे है, वही मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लॉक डाउन के दौरान वसूली कर रहे फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने तामिया से गिरफ्तार किया गया है. ये फर्जी पत्रकार तामिया में एक कन्या आश्रम में महिला अधीक्षिका को धमकी देकर दस हजार रुपए की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुशार  छिंदवाड़ा जिले के तामिया स्थित विजोरी कन्या आश्रम में 57 लोग क्वारंटीन रखे गए हैं. इस आश्रम में शाम को छिंदवाड़ा से आए पत्रकार शंकरप्रसाद पिता मुन्ना यादव 38 निवासी परतला  छिंदवाड़ा, विजय पिता मयूर प्रसाद दुबे 42 वर्ष निवासी गुरैया, सुरेश पिता हीराजी सातपुते 47 वर्ष त्रिलोकीनगर कुंडीपुरा, मानसिंह पिता हजारी यादव 29 वर्ष वार्ड नंबर 24 कार क्रमांक एमपी 28 ए 0197 से पहुंचे. कन्या आश्रम बिजौरी की अधीक्षिका सुष्मिता पति अविनाश शेंडे को सफाई नहीं होने धमका कर एसपी यादव ने 10 हजार रुपए की मांग की. महिला ने जब रुपए देने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की तक कर दी. इस बात की शिकायत मिलते ही पुलिस पहुंच गई और सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, गौरतलब है कि इसके पहले भी तामिया में अवैध वसूली और फर्जी पत्रकारों पर मामले पहले भी दर्ज हुए है.


 


 


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image