रघु मालवीय:-
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मचाया मौत का तांडव
भोपाल। दुनियाभर में हर साल कई तरह के जानलेवा वायरस पैदा होते है और उनसे गंभीर बीमारियों के चलते हजारों लोग अपनी जान गंवा देते है। अभी तक इन वायरसों का असर हमारे देश में कम ही देखने को मिलता था। लेकिन चीन के बुहान शहर से निकला कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मौत का ऐसा कोहराम मचा दिया है कि हर तरफ लाशे नजर आ रही है। अभी तक कई तरह के वायरस से दुनिया में बीमारियां फैली लेकिन भारत इसकी चपेट में इतनी बुरी तरह से नहीं आया था,लेकिन इस जानलेवा कोरोना वायरस ने हमारे देश में भी तबाही मचा दी है । देशवासियों को पहली बार यह अहसास हो रहा है कि वायरस इतना खतरनाक होता है। जब दुनिया में अन्य वायरसों से मौत होने की खबरें हम सुनते थे तो हम उन्हें इतनी गंभीरता से नहीं लेते थे,पर कोरोना वायरस से लोग इतने खौफज़दा है कि जरा सी खांसी और बुखार आने पर ही सहम जा रहे हैं,इसके साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए कई तरह की सुरक्षा अपना रहे है। पिछले दिनों हंता वायरस,जीका वायरस,इबोला तथा स्वाईन फ्लू ने दुनिया के अलग-अलग देशों में फैली बीमारियों से कुछ लोगों की मौत की खबरें मिलती रहती थीं। लेकिन इस कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक दुनियाभर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है,जबकि 31 लाख से ज्यादा लोग अस्पतालों में जिन्दगी से जंग लड़ रहे हैं। इसी प्रकार इस खतरनाक वायरस से हमारे देश में लगभग 33 हजार लोग संक्रमित है जबकि मरने वालों का आॅकडा एक हजार के पार हो चुका है। देश में कोरोना का संक्रमण अभी तक काबू में नहीं आ पाया है। मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,दिल्ली तथा अन्य राज्यों में प्रतिदिन बढ़ रही है मरीजों की संख्या। आगे और न जाने कितने लोगों को यह वायरस अपना शिकार बनाएगा कह नहीं सकते।