डिंडोरी मैं कोरोना पाजटिव मिलने से सटे जिला अनूपपुर शहडोल, उमरिया,आदि जिलों में हो सकता है संक्रमण ,ज्यादा अलर्ट रहने जी जरूरत
अनूपपुर/मध्यप्रदेश की सरकार ने सोमवार से 26 जिलों में थोड़ी आजादी दी थी यह प्रदेश जी जनता के लिए राहत भरी खबर थी जो कि भारत सरकार की गाइड लाइन को पालन करते हुए, आज से काम-धंधे शुरू कर सकेंगे। भोपाल, इंदौर और उज्जैन के शहरी इलाकों को छोड़कर यह छूट दी गई थी । लेकिन अनुपपुर जिले की सीमा से लगा हुआ जिला डिंडोरी के करंजिया क्षेत्र में कोरोना वायरस युवक के मिलने की पुष्टि हुई है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिद खान नामक 14 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे क्वारन्टीन उपरांत उसका सेंपल जांच हेतु भेजा गया था, जिसके बाद आज उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कथित युवक के सेम्पल 18 अप्रैल को जाँच के लिए भेजे गए थे।इस संदर्भ में यह भी जानकारी मिली है कि कथित युवक सब्जी का कारोबार करता था और वह छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला आदि क्षेत्रों से यहां सब्जी लाकर विक्रय करंजिया व उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचा करता था। पूर्व में जब इसके स्वास्थ्य खराब होने और उसमें कोरोनावायरस के लक्षण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी थी,तभी उसे करंजिया क्षेत्र में एक स्थान पर स्वास्थ्य विभाग ने अन्य लगभग 2 दर्जन के आसपास लोगों के साथ क्वॉरेंटाइन किया था। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, अभी तक फर्स्ट लॉक डाउन के दौरान कोरोना का कोई भी मरीज डिंडोरी जिले में नहीं पाया गया था, यह खबर डिंडोरी से सटे जिला अनूपपुर शहडोल, उमरिया,आदि जिलों के प्रशासन की नींद उड़ा दी है ,क्योंकि करंजिया से अनुपपुर जिले का राजेन्द्रग्राम की सीमा लगी हुई है जो कि पूरा का पूरा आदिवासी इलाका है अगर एक भी संक्रमित इनके संपर्क में आता है तो स्थिति भयावह हो सकती है ,जहाँ अभी तक करोना अपनी दस्तक नहीं दे पाया था।