इंदौर के डॉक्टर ने कोरोना से हारी ,जिंदगी की जंग


इंदौर, मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के बड़े केंद्र बनकर सामने आए मप्र के इंदौर में एक डॉक्टर की मौत हो गई। देश में किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला माना जा रहा है। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉ. शत्रुघ्‍न पंजवानी का COVID-19 के चलते गुरुवार सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इंदौर के अलावा भोपाल और उज्जैन तीन बड़े कोरोना केंद्र बनकर सामने आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इन तीनों जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं।