इंदौर/शारजाह से इंदौर आये विशेष अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमान से मलेरिया की दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन करीब 2620 किलो लेकर जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीकाके लिए रवाना किया गयाइसके अलावा स्पाइस जेट की दूसरी कार्गो फ्लाइट एयरपोर्ट हैदराबाद से किट लेकर इंदौर आई। बाद में यहां से फ्लाइट 1041 किलो फार्मा सामग्री लेकर हैदराबाद रवाना हुई।
इंदौर से इंटरनेशनल कार्गो से हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा साउथ अफ्रीका भेजी गई