जैतहरी पॉवर प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

चैतन्य मिश्रा:-


अनूपपुर/पिछले दिनों प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउन 19 दिनों के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिया यह कदम कोविड-19 संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया.  अपने  संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोर देते हुए कहा था, “कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिंस्टेंसिग एकमात्र रास्ता है जिसके लिए पूरा देश शासन प्रशासन कोरोना वाइरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु अपनी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे है,लेकिन कहीं न कही लापरवाही देखने को मिल रही है जिसका सुधार करना हम सब की जिम्मेदारी ओर मज़बूरी भी है।अनूपपुर से15 किमी दूर जैतहरी के हिंदुस्तान पवार प्रोजेक्ट में  अनुपपुर से जैतहरी आने जाने के लिए बस का इस्तेमाल किया जा रहा है।इसमें सोशल डिस्टेंसिंग ओर लॉक डाउन दोनों का  पालन नहीं हो पा रहा है। क्योंकि समस्त कर्मचारी आपस मे सट कर बैठते है जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है ,नियमानुसार कम से कम1 मीटर की आपस मे दूरी मेंटेन करना चाहिए जो कि हो नहीं रही है दूसरी तरफ1लॉक डाउन का भी उल्लंघन है क्योंकि इस समय किसी भी प्लांट ओर उद्योग को चलाना यदि अतिआवश्यक है तो कर्मचारी की रहने की व्यवस्था भी कार्य स्थल के पास ही होना चाहिए जब हमने पावर प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी तरुण कुमार से बात की तो उनका कहना था कि आभार आपका। हम इस पर संजीदगी से मंथन करेंगे!!



Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image