जैतपुर में अवैध परिवहन करते ट्राली पकड़ाई


अनुराग त्रिपाठी :- 
रसमोहनी/ शहडोल /जहां देश में महामारी की वजह से लाक डाउन की स्थिति निर्मित है वही जैतपुर में रोज नियमों घोर उल्लंघन किया जा रहा है अवैध परिवहन  करताओ के हौसले बुलंद है लॉक डाउन होने के बावजूद गाड़ियों के पहिए नहीं थम रहे हैं आज सुबह लगभग 8:00 बजे गिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर को जोकि हथगला से जैतपुर की तरफ आ रहा था  ट्रैक्टर डूंगरी टोला निवासी साबिर खान का बताया जा रहा है गश्त पर निकले आरक्षक जीवन लाल सिंह को देखकर ड्राइवर भागने की कोशिश की लेकिन आरक्षक की सूझबूझ से भागने में असफल रहा गिट्टी से भरे ट्रैक्टर को थाना जैतपुर में लाकर गौण खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत कार्रवाई की गई.


वही मंगलवार  को गश्त के दौरान देहात सूचना मिली की ग्राम खोडरी का पुष्पेंद्र लल्लू यादव किराने की दुकान खोल दुकान के सामने भीड़-भाड़ लगाया है मौके पर पहुंच कर देख घटना सही पाई गई मौके पर लोग पुलिस को देख भाग गए नाम पता पूछे जाने पर दुकान मालिक अपना नाम पुष्पेंद्र उर्फ लल्लू पिता भैयालाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी खोडरी बताया संपूर्ण भारत राज्य जिला में धारा 144 लागू है वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश है उसके बावजूद भी आवेदक धारा 144 का उल्लंघन करते हुए 19:50 बाजे शाम को भी दुकान खोला पाया गया तथा इस महामारी के बचाओ में भी अपने चेहरे में मास्क नहीं लगाया था आरोपी के विरुद्ध धारा 188 ता. हि. के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने की कार्यवाही एस.आई. बर्मा द्वारा की गई।



Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image