अनुराग त्रिपाठी:-
जैतपुर,शहडोल।जैतपुर पुलिस द्वारा 5 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 284 लीटर देसी व अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत 46000 रुपया आंकी गई है। आज शनिवार को देहात गस्त के दौरान भटिया कोलुहा रोड पर मेला राम प्रजापति पिता बलदेव प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्रपुर , कमलेश्वर कमर श्यामलाल कंवर उम्र 28 वर्ष निवासी कोलूहा, जगदीश चौधरी पिता सूरज दिन चौधरी उम्र52 वर्ष निवासी कुंडी टोला, वनमाली प्रसाद सेन पिता सेन निवासी खम्मिडोल , श्याम लाल चौधरी पिता जगाई चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी खोडरी पर कार्यवाही करते हुये अलग अलग मात्रा में शराब जप्त की,जैतपुर की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है कार्यवाही थाना प्रभारी संघ परी सम्राट की अगुवाई में की गई जिसमें एस आई प्रदीप द्विवेदी पप्रताप सिंह ,प्रदीप बरकड़े , गुड्डू यादव पुष्पेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह जी जीआरपी आरक्षक जगदीश तिवारी अन्नपूर्णा उईके की अहम भूमिका रही।