जैतपुर तहसीलदार वा थाना प्रभारी ने लोगों से की लाक डाउन का पालन करने की अपील ।

अनुराग त्रिपाठी :-


जैतपुर,शहडोल / तहसीलदार वा थाना प्रभारी ने लोगों से की लाक डाउन का पालन करने की अपील । थाना जैतपुर में आज दोपहर लगभग 12:00 बजे एक आवश्यक बैठक  बुलाई गई जिसमें तहसीलदार  लवकुश प्रशांत शुक्ला द्वारा मीडिया के माध्यम से यह अपील की गई कि देश में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी देश में जिससे जूझ रहा है ऐसी स्थिति में भी जैतपुर तहसील स्थित कुछ लोग अवैध अतिक्रमण जैसे कार्य कर रहे हैं जिस पर तहसीलदार ने  किसी भी तरह अतिक्रमण ना करने को कहां गया है अगर ऐसा करता कोई पाया गया उसके खिलाफ धारा 188 की कारवाही वा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपने तहसील अंतर्गत सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है। लाक डाउन का पालन शक्ति से करें ।वही मौजूद थाना प्रभारी संघप्रिय सम्राट ने भी लोग से कहां की वह इस मामले को गंभीरता से ले । जिसके लिए हमें सावधानियों सतर्कता बरतनी होगी सबसे पहले तो हमें कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं होने दे। किसी भी प्रकार की सामाजिक एवं धार्मिक भी  आयोजन नहीं होने दे जहां अनावश्यक भीड़ इकट्ठी हो क्योंकि पुलिस हर जगह नहीं पहुंच सकती ऐसे में जनता का सहयोग बहुत जरूरी है आपको उनको समझाना है अगर बात नहीं मानते तो हंड्रेड डायल वा थाना प्रभारी एवं प्रशासन को की सूचना दें। थाना प्रभारी ने इस महामारी से बचने के लिए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है । इस मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार चंद्र कुमार समस्त स्टाफ थाना जैतपुर वा जगदीश तिवारी जो जीआरपीएफ इंदौर में पदस्थ में है जो छुट्टी पर घर आए हुए थे। लाक डाउन के बाद अपनी सेवा जैतपुर थाने में ही दे रहे हैं। सभी समुदाय के धर्मगुरु व मौलवी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार रहे उपस्थित।



Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image