अनूपपुर/राज्य शासन ने जिला जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले किये है जिसमे अनुपपुर जिले में पदस्त अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसपंर्क संचालनालय भोपाल में सोसल मीडिया का कार्य सौंपा गया है। साथ ही जबलपुर देवास रीवा ओर दमोह के PRO की नई पस्थापना जनसंपर्क विभाग भोपाल में की गई है
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल