जिला कलेक्टर को अनूपपुर नगरपालिका का प्रशासक बनाये जाने के पीछे पूर्व विधायक बिसाहूलाल की दूरदर्शिता


चैतन्य मिश्र :-


अनूपपुर/शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के द्वारा नागरपालकिओ में नियुक्त की गयी प्रशासनिक समिति को मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961की धारा 328 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर परिषद भैसदेही सदेहि जिला बैतूल, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी, नगर पालिका धनपुरी जिला शहड़ोल, एवम नगर पालिका अनुपपुर जिला अनुपपुर को तत्काल प्रभाव से विघटित  करते हुए नगर पालिका अधिनियम 1961 की 346 के अंतर्गत जिलों में कलेक्टर व एसडीएम प्रशासक नियुक्ति किया है ।इसमें ध्यान देने वाली बात है की जा नगरीय प्रशासन विभाग ने भैसदेही, नरवर, धनपुरी और अनूपपुर सहित चार जगह की प्रशासनिक सिमित बिघटित किया जिसमे तीन जगह के प्रशासक एसडीएम को बनाया गया है ,लेकिन अनूपपुर नगरपालिका का प्रशाशक जिला कलेक्टर को क्यों बनाया गया है , जिला कलेक्टर को प्रशासक बनाने के  पीछे पूर्व विधायक बिसाहूलाल की दूरदर्शिता है ,क्युकी कलेक्टर अच्छी तरह से वाकिफ है की अनूपपुर के विकास को लेकर पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता बिसाहूलाल की क्या प्राथमिकता है और वह काफी समय से जिले में पदस्थ है ,अगर एसडीएम को नियुक्त किया जाता तो उन्हें  में नगरपालिका दवारा कराये जाने वाले कार्यो की कार्यप्रणाली नए तरीके से समझानी पड़ती,यहाँ जिलाध्यछ सर्वें सर्व रहेंगे और जिले की भौगोलिक स्थित यहाँ की प्राथमिकत को बखूबी जानते है। 


जहा एक तरफ  देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं इस  वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  वही इस अवसर पर विधायक बिसाहूलाल लगातार शासन प्रशासन ले इस हेतु पल पल की जानकारी लेकर वैशिवक वीमारी कोरोना को हराने के लिए  हर संभव उपाय कर रहे है इसके लिए लॉक डाउन में उच्च  अधिकारियो से  चर्चा कर शासन की योजनाओं का लाभ भी गरीबों तक पहुंचना हो या इनके मदद के लिए चेक के माध्यम से एक लाख रुपए की सहयोग राशि एवं अपने विधायक कार्यकाल का 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया जाना हो ,वह खुले रूप से जनता के सामने आ रहे है ।इसलिए  यहाँ पर जनता की अपेछाये अपने जनप्रतिनिधि से और भी बढ़ जाती है , जिसके लिए बिसाहूलाल हमेशा तत्पर रहते है इन्ही अपेछाओ को लेकर बिसाहूलाल अपने पसंद के अधिकारी को पालिका का प्रशासक बनबाया है जिससे अनूपपुर की जनता को  बाईपास रोड ,पूर्वी रेलवे ओवर ब्रिज ,आडोटोरियम ,नगर में पार्किंग की व्यवस्था तालाबों का सोंदर्यीकरण ,हैकर जोन नदियों के पानी को रोका कर किसानो के लिए सिचाई के साधन उपलब्ध करना, सिटी एरिया में सड़को का चौड़ीकरण , कन्या महाविद्यालय की स्थापना नया बस स्टैंड सिटी हॉस्पिटल एवम इसके अलावा जिले के अन्य विकास कार्य और बहुत सी योजनाओ को क्रियान्वयन करा सके ,जो उनकी प्राथमिक लिस्ट में है ।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image