कर्मचारी महगाई भत्तावापस लिया जाना निंदनीय फैसला है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगा:प्रदेश सचिव


भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों के रक्षा के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान किया था पर राजनीति से प्रेरित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता छठे और सातवें वेतनमान के प्रकाश में क्रमशः 164% एवं 17% वापस ले लिया! यह एक घटिया मानसिकता की राजनीति है और कर्मचारियों से बदला लेने की राजनीति वर्तमान मुख्यमंत्री कर रहे है क्योंकि कांग्रेस की सरकार बनाने में कर्मचारियों का एक बहुत बड़ा योगदान था और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर कांग्रेस सरकार को वोट भी दिया था जब शिवराज सिंह की 15 साल की भ्रष्टाचार वाले सरकार को कर्मचारियों ने बदलने का मन बना लिया और जगह जगह पूरे प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को काफी विरोध भी झेलना पड़ा था और एक आशा और विश्वास के साथ उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी और जहां एक और कर्मचारी देश प्रदेश में व्यापक महामारी क्रोना वायरस के खिलाफ पूरी दृढ़ता से लड़ रहे हैं और दूसरी ओर उनके महंगाई भत्ते में कटौती कर्मचारियों के मनोबल को कमजोर करने वाला काम है जब पूरा देश और प्रदेश आज एक साथ क्रोना वायरस से लड़ रहा है तो शिवराज सिंह चौहान राजनीति कर रहे हैं यह प्रदेश के लिए काफी दुखद और निंदनीय फैसला है इस फैसले का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कड़ी निंदा करता है आने वाले समय पर सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा!


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image