कोरोना अपडेट /प्रदेश में 585 कोरोना पॉजिटिव और 43 की मौत


भोपाल /देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद नौ हजार के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों की संख्या 9152 जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। पिछले चौबीस घंटों में 35 की मृत्यु हो गई जबकि 705 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पूर्व की संख्या देश में 606 थी तथा 25 मार्च के इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। मध्यप्रदेश में कोरोना से प्रभावितो की संख्या बढ़ती ही जा रही  है,प्रदेश में 585 कोरोना पॉजिटिव हैं और 43 की मौत हो गई है ,भोपाल में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जो की चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत है ,भोपाल में अब तक 143 संक्रमित हो गए हैं। जबकि 3 मौतें हो गईं हैं। जबकि इंदौर में रविवार में 8 नए केस मिले और दो ने दम तोड़ा। यहां अब तक 306 संक्रमित और 32 की मौत हो चुकी है।  स्टेट प्लेन से दिल्ली भेजे गए 1200 पैंडिंग सैंपल के साथ ५०० पुराने सैंपल की जांच रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है ।  कुल 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट आज ही आएगी। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि अब तक प्रदेश में कुल कितने संक्रमित मरीज हैं। 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image