कोरोना महामारी के इस कठीन दौर में रेलवे मजदूर कांग्रेस कर रहा अपने जिम्मेदारी का निर्वहन

अनूपपुर/ कोरोना महामारी के इस कठीन दौर में रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा निरंतर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है , महामंत्री के एस मूर्ति एवं मंडल समन्यवक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन एवं सी आई सी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ , करंजी , अनूपपुर , पेन्ड्रारोड़ , उमरिया ,  शहडोल मे रेलवे कर्मचारियों के प्रमुख समस्याआें को एवं फोन से मिल रहे रेलवे कर्मचारियों के शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है रेलवे कर्मचारियों को लाकडाउन में फंसे कर्मचारियों को अपने घर पहुंचने की व्यवस्था , बिमारी रेलवे कर्मचारी व परिवार को उचित मदद , सेनेटाइजर व साबून का वितरण , कार्य के दौरान हाथ धुलाने हेतु इंजीनियर विभाग को वाटर मेन दिलाना , मास्टर शीट में कोरोनावायरस से बचाव हेतु कर्मचारियों से हस्ताक्षर बंद कराना , बिजली , पानी  , सफाई आदि की व्यवस्था पर नजर रखना जैसे कार्य को रेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जिम्मेदारी से निर्वहन किया गया रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंंतोदास गुप्तो ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर  बताया की दिनांक 21 , 22 व 23 अप्रैल 2020 को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के द्वारा केन्द्रीय मजदूर नेता लक्ष्मण राव , मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आर एस मोहंती के निर्देश पर शिवम् रेलवे कालोनी , बजरंग कालौनी , एवं टी आर डी अनूपपुर में मलेरिया उन्मूलन दवाईयों का छिड़काव साथ ही सेनेटाइज किया गया ,इस अवसर रेलवे विभाग के जयंतो दास गुप्तो , दशरथ महतो , रामबली जी , अलीम ख़ान , दिलखुश मीणा , संतोष मिश्रा , एवं सुपरवाइजर अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे.



Popular posts
खोडरी के पुजारी की मौत मामले में कोतमा पुलिस के विरुद्ध जांच की मांग
Image
चिन्मयानंद केस, लापता छात्रा राजस्थान में मिली
Image
डॉक्टर वी पी एस चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने हेतु की घोषणा
Image
कोरोना अलर्ट/वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकर
Image
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल
Image