कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ,रक्तदाता समूह जैतहरी की अपील

जैतहरी ,अनूपपुर /संपूर्ण विश्व मे कोरोना महामारी भयानक रूप लेता जा रहा है इस महामारी का इलाज किसी भी देश के पास नही है, सभी देश अपने अपने हिसाब से इस महामारी से लड रहे है।और इस महामारी का प्रकोप हमारे देश मे भी बढता जा रहा है,  जिसके रोकथाम के लिए हमारी सरकार के द्वारा  हमारे देश मे सम्पूर्ण लाॅकडाउन एंव सोशल डिसडेन्सिग का  नियम लागू किया गया है। इसी नियम के प्रति लोगो मे  जागरूकता फैलाने के लिए, अनूपपुर प्रशासन एवं जन अभियान परिषद अनूपपुर के मार्ग दर्शन मे रक्तदाता समूह जैतहरी के सदस्यो के द्वारा आज ग्राम गोरसी, जैतहरी मे ग्रामीणो मे जागरूकता अभियान चलाया गया  एंव ग्रामीणो मे मास्क वितरण किया गया । और रक्तदाता समूह जैतहरी आप सभी से अनुरोध करता है कि इस भयानक महामारी को गंभीरता से  समझे और आप सभी अपने घर पर ही सुरक्षित रहे शाशन प्रशासन आप सभी को मदद पहुंचाने का काम कर रही है कृपया घर पर सुरक्षित रहे और स्वास्थ्य रहे ,एंव आसपास के लोगो को भी जागरूक करे  इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी  सुविधा के लिए जारी किया गया है ।इस अभियान मे रक्तदाता समूह जैतहरी के  सदस्य संजय सिंह व जगदीश प्रसाद राठौर श्री रामाधार राठौर जी ,  श्री महेश नापित जी की अहम भूमिका रही ।



Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image