कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ,रक्तदाता समूह जैतहरी की अपील

जैतहरी ,अनूपपुर /संपूर्ण विश्व मे कोरोना महामारी भयानक रूप लेता जा रहा है इस महामारी का इलाज किसी भी देश के पास नही है, सभी देश अपने अपने हिसाब से इस महामारी से लड रहे है।और इस महामारी का प्रकोप हमारे देश मे भी बढता जा रहा है,  जिसके रोकथाम के लिए हमारी सरकार के द्वारा  हमारे देश मे सम्पूर्ण लाॅकडाउन एंव सोशल डिसडेन्सिग का  नियम लागू किया गया है। इसी नियम के प्रति लोगो मे  जागरूकता फैलाने के लिए, अनूपपुर प्रशासन एवं जन अभियान परिषद अनूपपुर के मार्ग दर्शन मे रक्तदाता समूह जैतहरी के सदस्यो के द्वारा आज ग्राम गोरसी, जैतहरी मे ग्रामीणो मे जागरूकता अभियान चलाया गया  एंव ग्रामीणो मे मास्क वितरण किया गया । और रक्तदाता समूह जैतहरी आप सभी से अनुरोध करता है कि इस भयानक महामारी को गंभीरता से  समझे और आप सभी अपने घर पर ही सुरक्षित रहे शाशन प्रशासन आप सभी को मदद पहुंचाने का काम कर रही है कृपया घर पर सुरक्षित रहे और स्वास्थ्य रहे ,एंव आसपास के लोगो को भी जागरूक करे  इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी  सुविधा के लिए जारी किया गया है ।इस अभियान मे रक्तदाता समूह जैतहरी के  सदस्य संजय सिंह व जगदीश प्रसाद राठौर श्री रामाधार राठौर जी ,  श्री महेश नापित जी की अहम भूमिका रही ।



Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image