कोरोना संकट में रक्तदाता समूह जैतहरी द्वारा की जा रही है घर पहुँच भोजन की व्यवस्था


विश्वव्यापी कोरोना महामारी के इस आपदा मे रक्तदाता समूह जैतहरी के सदस्यो के द्वारा लगातार 25 मार्च 2020 से आपसी सहयोग से वार्ड नंबर तीन रेलवे फाटक के पास जैतहरी मे स्थानीय मजदूरो एंव पैदल राहगीरो के लिए निशुल्क भोजन की  व्यावस्था की जा रही है अपने सहयोगियो के साथ कोविड-19 लाॅकडाउन के नियमो का पालन करते हुए जरूरत मंद गरीब मजदूरो को निरंतर घर पहुंच भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है।इस पुनीत कार्य मे रक्तदाता समूह जैतहरी के सदस्य मुख्य रूप से, कमल सिंह राठौर, संजय सिंह, गीतेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार राठौर, भोला तिवारी, घनश्याम राठौर, विजय कुमार राठौर, विपेन्द्र कुमार राठौर, जगदीश प्रसाद राठौर, राजेश राठौर, रवि राठौर, एंव अन्य सदस्यो का सहयोग प्रशंसनीय है एंव यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा । समूह का एक ही उद्देश्य है जो एक टैग लाइन द्वारा अपना परिचय कराता है
 यह एहसान नही, एहसास है
यह हमारे समूह का सदवाक्य है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image