भोपाल/पूर्व मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास कमलेश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जिस तरह कोटा राजस्थान में फंसे मप्र के छात्र-छात्राओं को वापस लाया जा रहा है। उसी तरह रीवा,सीधी,सिंगरौली शहडोल अनूपपुर जिले के भोपाल - इन्दौर में फंसे छात्र-छात्राओं को उनके घर तक लाने के लिए बस की ब्यवस्था की जाए।श्री पटेल ने कहा कि भोपाल एवं इन्दौर में पिछले एक माह से फंसे छात्र छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर में अध्ययन के लिए एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छात्र छात्राएं गए हुए थे। लेकिन अचानक लॉकडाउन हो जाने के कारण फसे हुए है।उन्होंने कहा कि जिस तरह कोटा में अध्ययन करने गए मध्य प्रदेश के छात्र छात्राओं को वापस लाने के लिए बसों की ब्यस्था की गई है, उसी प्रकार भोपाल - इन्दौर में फसे छात्र छात्राओं को वापस लाने के लिए बसो की व्यस्था भी की जाए। क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्र-छात्राओं के अभिभावक चिंतित एवं परेशान है। साथ ही छात्र छात्राएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
कोटा की तरह भोपाल, इन्दौर में फंसे छात्र-छात्राओं को लाया जाय वापस:- कमलेश्वर पटेल