लॉकडाउन का पालन कर घरों में मनाई आंबेडकर जयंती


अनूपपुर /देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए केंद्र  सरकार की ओर से  लॉकडाउन अवधि बढ़ा कर 3  मई तक कर दी गई  हैं. कोरोना संकट के बीच भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती सादगी पूर्ण रूप से मनाई गई। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न संगठनों ने घर पर ही बाबा साहेब को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर इस बार भीड़ नहीं उमड़ी।इस अवसर पर अनूपपुर में रेलवे मज़दूर कांग्रेस के जोनल सहायक महामंत्री लक्ष्मण राव ने भी अपने घर  में  लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप जलाए और  इस दौरान सभी साथियो से  उनके आदर्शों पर चलने की अपील की और कहा है कि डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार एंव एक महान विचारक थे. उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के आदर्शों को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उनकी दृष्टि हमेशा एक मार्गदर्शक एंव प्रकाश के रूप में थी.। इसके अलावा अन्य लोगो ने आंबेडकर जयंती पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।


 


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image