लॉकडाउन के दौरान अनुपपुर में शराब के लिए महुआ का  परिवहन  जोरो पर, धारा 144 का उलंघन


अनुपपुर।  केंद्र सरकार की लॉक डाउन गाइडलाइन में कोल्ड स्टोरेज से महुआ जैसे वस्तु पर परिवहन के लिए कोई छूट प्रदान नहीं की गई है लेकिन   शराब के लिए इस्तेमाल होने वाले महुआ का  कोल्ड स्टोर से दिन-रात परिवहन चालू है प्रशासन छोटे-मोटे दुकानदारों पर लाक डॉउन के पालन करने की शक्ति दिखाती हैं लेकिन जहां से लॉक डॉउन उलंघन की बड़ी साजिश हो रही है वहां पर अभयदान दिया जा रहा है। प्रदेश में सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक तो  लगा दी है लेकिन जिले भर के गांव गांव में शराब बनाने का कारोबार तेजी से जारी हो गया है क्योंकि गांव के शराब कारोबारी को  दुकानों में  आसानी से महुआ मिल रहा है।
जिला से परिवहन
वैसे तो केंद्रीय जिला डाउन नियर मी कोल्ड स्टोरेज छूट प्रदान की गई लेकिन जिला मुख्यालय  स्थित  कलेक्ट्रेट से चंद कदम दूरी पर स्थित केडिया कोल्ड स्टोरेज इस फुटकर  छूट का  गलत इस्तेमाल कर रहे हैं  यहां से  आवश्यक सामग्री तो नहीं निकाली जा रही  बल्कि  शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले  परिवहन  जोरो से हैं ।
ऊपर चावल नीचे महुआ
केडिया कोल्ड स्टोरेज से महुआ का परिवहन बड़े ही शातिर तरीके से किया जा रहा है परिवहन गाड़ियों में सामने खाद्य सामग्री का बैनर चस्पा किया जाता है फिर उसमें नीचे महुआ लोड कर ऊपर से चावल की बोरियो य अन्य खाद्य सामग्री से ढक दिया जाता है और लोग आसानी से इसका इस तरह से महुआ के परिवहन में लगे हुए है।



Popular posts
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image