लॉकडाउन के दौरान अनुपपुर में शराब के लिए महुआ का  परिवहन  जोरो पर, धारा 144 का उलंघन

 
अनुपपुर।  केंद्र सरकार की लॉक डाउन गाइडलाइन में कोल्ड स्टोरेज से महुआ जैसे वस्तु पर परिवहन के लिए कोई छूट प्रदान नहीं की गई है लेकिन   शराब के लिए इस्तेमाल होने वाले महुआ का  कोल्ड स्टोर से दिन-रात परिवहन चालू है प्रशासन छोटे-मोटे दुकानदारों पर लाक डॉउन के पालन करने की शक्ति दिखाती हैं लेकिन जहां से लॉक डॉउन उलंघन की बड़ी साजिश हो रही है वहां पर अभयदान दिया जा रहा है। प्रदेश में सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक तो  लगा दी है लेकिन जिले भर के गांव गांव में शराब बनाने का कारोबार तेजी से जारी हो गया है क्योंकि गांव के शराब कारोबारी को  दुकानों में  आसानी से महुआ मिल रहा है।
जिला से परिवहन
वैसे तो केंद्रीय जिला डाउन नियर मी कोल्ड स्टोरेज छूट प्रदान की गई लेकिन जिला मुख्यालय  स्थित  कलेक्ट्रेट से चंद कदम दूरी पर स्थित केडिया कोल्ड स्टोरेज इस फुटकर  छूट का  गलत इस्तेमाल कर रहे हैं  यहां से  आवश्यक सामग्री तो नहीं निकाली जा रही  बल्कि  शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले  परिवहन  जोरो से हैं ।
ऊपर चावल नीचे महुआ
केडिया कोल्ड स्टोरेज से महुआ का परिवहन बड़े ही शातिर तरीके से किया जा रहा है परिवहन गाड़ियों में सामने खाद्य सामग्री का बैनर चस्पा किया जाता है फिर उसमें नीचे महुआ लोड कर ऊपर से चावल की बोरियो य अन्य खाद्य सामग्री से ढक दिया जाता है और लोग आसानी से इसका इस तरह से महुआ के परिवहन में लगे हुए है।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image