मोदी-शाह और राहुल समेत बिसाहुलाल ने ऐसे दी श्रद्धांजलि,आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे-बिसाहुलाल


अनूपपुर /अभिनेता इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक का माहौल है, तो वहीं देश के नेताओं ने भी उन्हें याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी,  बड़े नेताओं  समेत अनूपपुर जिले के बिसाहुलाल जी ने इरफान खान के योगदान को याद किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है. अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ. वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे, उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है राहुल  ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी. वही अनूपपुरजिले के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजापा बिसाहुलाल ने श्रध्नजली में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आपका मीडियम "हिंदी" हो या "अंग्रेज़ी", अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन।  रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको।  उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है।  आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image