मोदी-शाह और राहुल समेत बिसाहुलाल ने ऐसे दी श्रद्धांजलि,आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे-बिसाहुलाल


अनूपपुर /अभिनेता इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक का माहौल है, तो वहीं देश के नेताओं ने भी उन्हें याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी,  बड़े नेताओं  समेत अनूपपुर जिले के बिसाहुलाल जी ने इरफान खान के योगदान को याद किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है. अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ. वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे, उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है राहुल  ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी. वही अनूपपुरजिले के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजापा बिसाहुलाल ने श्रध्नजली में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आपका मीडियम "हिंदी" हो या "अंग्रेज़ी", अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन।  रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको।  उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है।  आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image