नहीं थम रहा है मजदूरों के पलायन का सिलसिला

अनुराग त्रिपाठी :-


जैतपुर,शहडोल /वैश्विक कोरोना वायरस आपदा को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सरकार के  लाख कोशिशों के बावजूद देश में लोक डाउन के बाद से  मजदूरों के पलायन का सिलसिला नहीं थम रहा है| छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों से मजदूर कहीं पैदल तो कहीं साईकिल तो कहीं पिकअप  के माध्यम से पलायन कर रायपुर से अपने  गांव करजियाजा छत्तीसगढ़  जा रहे हैं, 4 दिन में पहुंचे जैतपुर पहुंचे 21 मजदूर कल रात जैतपुर पहुंचे जहां भूख और थकान से परेशान सभी  मजदूर ने थकहार कर ग्राम पंचायत में 100 डायल की टीम से मिलकर से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस द्वारा गांव के सरपंच लीलाराम रौतेल वा हॉस्टल अधीक्षक तनडिया जी  की मदद से उन सभी मजदूरों को बालक छात्रावास जैतपुर में रखा गया है जहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत जैतपुर  द्वारा की गई है. मजदूरों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है ,सरपंच द्वारा बताया गया की जांच होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी 21 लोगों को यहां रखा जाएगा या इन्हे इनके गांव भेजा जाएगा।