अनूपपुर /कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि पलायन कर अनूपपुर आए हुए श्रमिकों का स्वास्थ्य जाँच उपरांत उनकी इच्छा के आधार पर विभिन्न कार्यों में नियोजन किया जाय। इससे श्रमिकों को आय का साधन प्राप्त होगा साथ ही वे सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होकर सहज अनुभव करेंगे। इसके साथ ही आपने पलायन कर आए हुए श्रमिकों का उनके गृह निवास के आधार पर डाटाबेस तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ज़िले में स्थापित विभिन्न आइसोलेशन कैम्प में वर्तमान में रुके हुए श्रमिकों को शासन के निर्देशानुसार उनके गृह ज़िले भेजने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों से भी श्रमिकों/ नागरिकों के आगमन के सम्बंध में भी आइसोलेशन कैम्प की व्यवस्था को आवश्यकतानुसार तैयार करना होगा ताकि उन्हें स्वास्थ्य जाँच पूरी होने तक व्यवस्थित रूप से संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा सके। इस हेतु आपने सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को ऐसे स्थलों/ परिसरों का चिन्हांकन कर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पलायन कर अनूपपुर आए श्रमिकों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराएँ कार्य