पलायन करते मजदूरों के पैर में पड़े छाले, भूखे प्यासे मजदूर पलायन को हैं मजबूर,स्थानीय लोगो ने की खाने की व्यवस्था

अमलाई /लॉकडाउन 2 के दौरान जहां-तहां फंसे मजदूरों की स्थिति दयनीय होने लगी है. इस कारण मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद होने के कारण लोगों के पास घर वापस लौटने के सिवा कोई चारा नहीं बच गया था. लेकिन घर वापस लौटने के लिए कोई गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी पैदल ही चल दिए.प्रयागराज से रायपुर लौट रहे करीब 35 मजदूरों महिला बच्चो सहित  अमलाई बापू चौक  में दिखा. सैकड़ों किमी चल कर ये मजदूर आज अमलाई पहुंचे थे इनके  मजदूरों के पैर में छाले पड़ गए हैं.इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इनके पास खाने के लिए  पैसे नहीं बचे  थे , इस कारण इन्हें खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ा.और ये वापस अपने घर को चल दिए .स्थानीय लोगों की मदद से इन लोगों के को पिकअप द्वारा चचाई स्थित पंडित दिन दयाल जनता रसोई में खाने की व्यवस्था की गई, साथ ही 10 मजदूरों का  जत्था रायपुर से सतना के लिए पलायन कर रहा था इन्हे अमलाई रेलवे लाइन में  चलते देख स्थानीय समाजसेवियो द्वारा साई जनता रसोई में भोजन पानी की व्यवस्था करा कर , प्रशासन को अवगत कराया गया, प्रशासन इन लोगों को सरकारी मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है



 




 



Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image