पटियाला के ASI हरजीत सिंह का कटा हाथ जोड़ने वाली टीम में गुना के मयंक भी शामिल


भोपाल/पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंग भड़क उठे थे. उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया. उसके बाद शुरू हुई धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स की अग्निपरीक्षा. चंडीगढ़ के पीजीआई में हरजीत सिंह का हाथ जोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू हुआ. ये ऑपरेशन साढ़े सात घंटे चला.9 डॉक्टर्स की टीम और 3 स्टाफ नर्स ने एक चैलेंज के साथ ये जटिल ऑपरेशन शुरू किया. इस टीम में गुना के रहने वाले डॉक्टर मयंक मंगल भी एक थे.डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉक्टर मयंक मंगल गुना के रहने वाले हैं. उन्होंने यहां मॉर्डन चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की. फिलहाल वो चंडीगढ़ पीजीआई में प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं.  30 जून 2018 को अपनी सेवा दे रहे हैं.


रविवार सुबह पटियाला की सन्नौर सब्जी मंडी में निहंग सब्जी खरीदने के लिए आए थे.तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास मांगा. पुलिस टीम और निहंग के बीच बहस हुई और आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए और एएसआई का हाथ काट दिया गया था.


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image