प्रशासन के आदेशों का हुआ उलंघन लॉक डाउन फेल, मीट मार्किट खुले रहे


कोतमा,अनूपपुर /जब एक तरफ पूरा देश कोरोना की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ समाज के दुश्मन गैर जिम्मेदाराना कार्यों में लिप्त है यह मामला है अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र का है जहाँ इस वैश्विक महामारी की रोकथाम  के लिए पिछले कई दिनों से लॉक डाउन चल रहा है जिसके तहत सिर्फ किराना एवं सब्जियों को छोड़कर बाकी समस्त प्रतिष्ठान दुकान बंद करने के सख्त आदेश भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए वह इसकी कठोरता से पालन न करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए हैं इन सबके बावजूद आज कोतमा के जाने-माने व्यापारी भैचू की प्रतिष्ठान जो बनिया टोला  में स्थित है उनके द्वारा इस तरह का अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया गया है जहां एक ओर किराना एवं सब्जियों की दुकान छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखने की हिदायत दी गई वहीं दूसरी ओर इन्होंने चिकन मीट की दुकानें खोलकर लॉक डाउन के  नियमों को  चुनौती दिया। जिसके बाद कोतमा नगर की कुछ जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा वहां पर पहुंचकर इसका विरोध किया गया व दुकान बंद रखने का आग्रह किया गया जिसके बाद दुकाने बैंड कर दी गयी एवं पुलिस प्रशासन से इस तरह के लॉक डाउन  का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी मांग की।