पुलिस कप्तान के निर्देश पर पशु तस्करी पर हुई बड़ी कार्यवाही


राजनगर अनूपपुर/काफी लंबे अरसे से  हो रहे पशु तस्करी  पर  एसपी के निर्देश  में  कोतमा एसडीओपी  द्वारा छापामार कार्यवाही की गई  जिसमें 82 नग  मवेशी जप्त किए गए हैं  आपको बता दें  कि यह तस्करी  कई वर्षों से लगातार जारी है जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अन्तरक्षेत्र का ग्राम ऊरा पशु तस्करी का केंद्र बिंदु बनता जा रहा था परन्तु कोई स्पष्ट पुख़्ता सबूत ना मिल पाने के कारण प्रशासन मौन पड़ा हुआ था।


मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही


दिनांक 23/04/2020 को लोकडाउन के दरमियान जब थाना रामनगर के स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहे थे तब मुखबिर ने उक्त तस्करी के घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से प्रदान किया तथा तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर दस्तक दी।


आरोपी भोला केवट फरार, पशु जप्त किए गए


घटना स्थल पर पुलिस की दबिश की भनक मिलते ही इस अवैध पशु तस्करी के कारोबार का सरगना भोला केवट पिता श्यामलाल केवट निवासी ऊरा, जिसके बाड़ा में पशुओ को बर्बर तरीके से बगैर खाने पीने का प्रबन्ध किए कटने हेतु भेजने की सूचना मिली थी, वह फरार हो गया।
मौके पर 12 नग भैंस एवं 70 नग पड़ा कीमती 4,10,000 रुपए को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया एवं सुरक्षार्थ देखरेख हेतु सरपंच ग्राम पंचायत ऊरा को सुपुर्द कर दिया गया तथा आरोपी भोला केवट की तलाश जारी है।


मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही


श्री मान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री मान एस.डी.ओ.पी कोतमा महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर श्री बी एन प्रजापति एवं उनके स्टाफ द्वारा कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6(क)(ख)(1),10,11 मध्यप्रदेश कृषक परिरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया।



भोला केवट


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image