रेलवे कांग्रेस ने दीप जलाकर रेलकर्मियों सम्मान एवं केन्द्र सरकार श्रम विरोधी नीतियों का विरोध


https://youtu.be/2Msbgrp94Gc


बिलासपुर , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के  महामंत्री के एस मूर्ति एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी कृष्ण कुमार के निर्देश पर मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने व हजारों रेलवे कर्मचारियों ने वर्तमान कोरोना संकट में रेल में कार्यरत सभी विभागों के रेल कर्मचारियों के सम्मान में 26  अप्रैल 2020 को शांम 07 बजे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों  मैं से दीप जलाया  रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भारत वर्ष में कोरोना महामारी बचाव  में पुरा देश एकजुट हो सरकार के साथ खड़ा है , वहीं भारतीय रेल कर्मचारियों ने भी देश के अंदर आवश्यक सेवा के कमी को पूरा करने मालगाड़ियां का एवं कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के संचालन कर देश के आवश्यक वस्तुओं दवाईयों , राशन , फल सब्ज़ियां का परिवहन कर रहा है , यह कार्य रेलकर्मियों के बुलंद हौसले व जान की परवाह ना कर अपने कर्तव्य का पालन कर कोरोना सैनिक के रूप रेल कर्मचारियों ने बाखूबी निभाया ऐसे बहादुर रेल सेना जिसमें सौ प्रतिशत भुमिका निभाने वाले ट्रैकमेनेंटर , रनिंग विभाग के गार्ड , लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, स्टेशन मास्टर व ट्राफिक असिस्टेंट , स्वास्थ विभाग के डाक्टर , नर्स , सफाई कर्मचारी  स्वास्थ निरीक्षक , सिंगनल टेलीकॉम विभाग , मेकेनिकल , विधृत विभाग , टी आर डी विभाग , कमर्शियल विभाग , कार्मिक विभाग , वित्त विभाग , इंजिनियरिंग आई ओ डब्ल्यू , पी डब्लू आई सभी कर्मचारी , आर पी एफ स्टाफ सहित सभी संकट समय कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों के सम्मान में रेलवे मजदूर कांग्रेस के 14 शाखाओं में रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं रेलकर्मियों दीप जलाकर सम्मान किया , साथ ही ऐसे कर्मवीर रेल कर्मचारियों का केन्द्र सरकार सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता , वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने जैसा कर्मचारी विरोधीविरोधी नीतियों के निर्णय का विरोध करते हुए इसे आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग कीमजदूर कांग्रेस के दीप जलाएं अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने प्रमुख निभाई सर्व श्री डी के स्वाईन , आशुतोष स्वर्णकार ,बिलासपुर से आर के यादव , मलयशील  , जी एस आईच , एम डब्लू इस्लाम , डी डी महेश , लोकनाथ पटेल , बी वी आर मूर्ति , सी आई सी क्षेत्र से राजेश खोबरागड़े , प्रशांत दीक्षित , जावेद खान ,पप्पू सिंह , एन हेमंत कुमार , रामदास राठौर , बालकृष्ण बंगारी , मेन लाइन से एक के चन्द्रा , जे पी यादव , नरेश कुर्रे , आदि प्रमुख भूमिका निभाई।


 


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image