शासन को किया गुमराह प्रशासन पहुंची जांच करने जांच में शासन ने पाया राशन बेचना


अनूपपुर, राजनगर-कोरोनावायरस के संक्रमण की इस घड़ी में जहां प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों को 3 महीने का अनाज प्रदान कर दिया गया था जिससे गरीबों को राशन की परेशानी ना हो लेकिन उन गरीबों के द्वारा 3 महीने का राशन मिलने के बाद पुन: शिकायत कर राशन की मांग कर रहे हैं जिसको देखते हुए कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ फुल कोना गांव पहुंचकर जिन गरीबों को राशन दे दिया गया था उनसे राशन के संबंध में जानकारी ली तो मामला सामने आया कि जो राशन मिला था उन्हें इन लोगों के द्वारा स्थानीय दुकानदारों को बेच दिया गया है और अब दोबारा राशन लेने की मांग कर रहे हैं मौके पर ही एसडीएम अमन मिश्रा ने शिकायत कर्त्ताओं और दुकानदारों को राशन बेचा गया था। उनके बयान लेकर पंचनामा बनाया गया अधिकारियों ने बताया कि फुल कोना निवासी ओमप्रकाश ने अपनी बुआ का गेहूं वजन 9 किलो ₹16 के भाव से किराना दुकान संचालक सलमान किराना को बेचा है साथ ही प्रताप घटिया ने 15 किलो अनाज ₹24 के हिसाब से बाल गोविंद गुप्ता की किराना दुकान में विक्रय किया है इसी तरह फूल कौन है निवासी श्यामलाल नट को अंत्योदय योजना के तहत 3 माह का राशन 140 किलो दे दिया गया था पुनः इसके द्वारा राशन खत्म होने की शिकायत की गई। जिस पर प्रशासन ने दोबारा इसे 105 किलो अनाज दे दिया था । इसके बाद पुनः श्यामलाल नट ने 108 में शिकायत कर  घर में राशन खत्म होने की बात और उसके द्वारा बोला गया कि मेरे यहां मेहमान आए थे जिससे कि मेरा सारा राशन खत्म हो गया श्यामलाल को भी समझाइश दी गई  फिलहाल एसडीएम के द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला खाद्य अधिकारी सीमा सिन्हा सीईओ जनपद पंचायत बदरा अरुण भारद्वाज शामिल थे


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image