अनुपपुर/जैतहरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है सोमवार दिनांक 20 अप्रैल 2020 को जैतहरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर किरण लता करकेटा एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह के सकुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैतहरी के एस ठाकुर उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक मणिराज सिंह आरक्षक शैलेंद्र भट्ट आरक्षक संदीप मिश्रा आरक्षक विजय पांडे तथा प्रधान आरक्षक मलैया जी के द्वारा इस शातिर वाहन चोर गिरोह को उनके निवास से धर दबोचा गया। पिछले कुछ दिनों मैं इन गिरोहों ने जैतहरी नगर वह आस-पास वाहन चोरी का आतंक मचाया था मगर जैतहरी थाना की सजगता व प्रशासनिक तंत्र के आगे इनकी चोरी छुप नहीं पाई और मुखबिर की सूचना में सोमवार को थाना प्रभारी अपने दल के साथ आरोपियों को दबोच लिया आरोपियों के नाम मनोज पनिका पिता निरंजन पनिका निवासी हरड़ मोहम्मद इस्लाम पिता इलियास निवासी शांति नगर अनूपपुर जावेद खान पिता मोहम्मद हसन निवासी फुनागा जिनको न्यायालय मैं पेश किया गया जहां एक आरोपी मनोज पिता निरंजन निवासी शरद को नाबालिक होने का फायदा मिलते हुए न्यायालय से जमानत में छोड़ दिया गया वही दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
वाहन चोर गिरोह लगे पुलिस के हत्थे।