अनूपपुर/ शासकीय सुविधाओं के माध्यम से ज़िले में प्रवासी श्रमिकों का आगमन सतत रूप से जारी है। आगमन पर सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जाँच एवं भोजन उपरांत बाहरी ज़िलों प्रदेशों के श्रमिकों को उनके गृह ज़िले हेतु शासकीय सुविधा से भेजा जा रहा है एवं अनूपपुर के मूल निवासियों को प्रारम्भिक तौर पर संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है। इसी क्रम में आज ज़िले में 163 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ, जिनमे से 134 को रीवा, शहडोल, डिंडोरी सहित छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ अंचल के मूल निवासी 29 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन केंद्रों में रखा गया है।
163 श्रमिकों का आज हुआ अनूपपुर आगमन,134 को भेजा गया उनके गृह ज़िले