17 मई के बाद भी लाॅकडाउन के लिए रहे तैयार...

रघु मालवीय :-


इन्दौर,भोपाल और उज्जैन में कोरोना का कहर जारी...

भोपाल। मध्यप्रदेश के इन्दौर,भोपाल और उज्जैन में कोरोना का संक्रमण अभी तक बेकाबू है। भोपाल में पिछले 14 दिन के आॅकड़ो ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में 171 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितो का आॅकड़ा 3785 पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्या 221 हो गई है। इन तीनों शहरों में कोरोना के मरीज निकलने का सिलसिला जारी है। हालांकि भोपाल और इन्दौर में बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे है। जहां इन्दौर में मरीजों का आॅकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है,वहीं भोपाल में संक्रमितो की संख्या 810 हो गई है,यहां अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 499 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके है। इस बीच सभी की नजर अब 17 मई से खुलने वाले लाॅकडाउन पर टिकी हुई है। जिन शहरों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है संवभत: वहां  17 मई के बाद भी लाॅकडाउन 4.0 बढ़ाया जा सकता है। इस बात का संकेत कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में दिये हैं। सीएम चौहान ने लाॅकडाउन 4.0 की पहल करते हुए कहा कुछ छूट के साथ  रेड जोन और कन्टेनमेंट क्षेत्र में 17 मई के बाद भी लाॅकडाउन जारी रखा जाए। ग्रीन और औरेंज जोन में सोशल डिस्टेंसिग के साथ गतिविधियों को और बढ़ाया जा सकता है। इस बीच बोस्टन कंसिलिटंग ग्रुप के माध्यम से आई एक खबर ने आगे की चिंता बढ़ा दी है। इस ग्रुप के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या जून के तीसरे हफ्ते तक पीक पर पहुंच सकती है। यह देश के लिए और हमारे लिए चिंता में डालने वालीं खबर है,इसलिए घर में रहे और सुरक्षित रहे...।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image