उमरिया/बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ शावक का शव बरामद किया गया। मृत बाघ की उम्र आठ माह बताई गई है। यहां एक माह में तीसरे बाघ की मौत है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गश्त के दौरान खितौली परिक्षेत्र के मेड़रा बीड अंतर्गत आरएफ 494 में बाघ शावक का शव मिला। मृत बाघ शावक की उम्र 8 माह है। बाघ शावक की मौत किन कारणों से हुई, यह शव परीक्षण के बाद ही पता चलने की बात कही जा रही है।
बांधवगढ़ में मिला 8 माह बाघ शावक का शव