भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...

आज फिर भोपाल में 23 केस,राजभवन में 3 और मिले..


 


भोपाल। भोपाल में लाॅकडाउन छूट के बीच कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज फिर भोपाल में 23 नए केस सामने आए हैं। इनमें राजभवन में 3 और संक्रमित पाए गये है। अब यहां मरीजों की संख्या 10 हो गई है। 23 नए केस आने के बाद भोपाल में कोरोनामरीजों की संख्या बढ़कर 1400 के पार पहुंच गई है। यहां पर अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में आज शुक्रवार को 20 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए है,अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 879 हो गई है। वहीं एक्टिव केस यानि अस्पताल में जिनका इलाज किया जा रहा है उनकी संख्या 509 हो गई है। आज सबसे ज्यादा 5 कोरोना पाॅजिटिव मरीज बाणगंगा बस्ती में मिले है,वहीं पुराने शहर के फूटा मकबरा क्षेत्र में 3, राजभवन में 3,संजय नगर में 3 और ईरानी डेरा में भी 3 केस सामने आए हैं। इन संक्रमितो में पुराने शहर में एक 7 साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इधर स्वास्थय विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा है कि यदि शहर में संक्रमण की यही रफ्तार रही तो 31 मई तक भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 1600 के पार पहुंच जाएगी और जून माह तक यह संख्या दुगनी हो जाएगी। भोपाल में बाजार खुलने के बाद लगातार संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने और ग्रीन जोन में आने जाने पर कड़ाई से रोक लगाना होगी तभी संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।


Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image