भोपाल से आए 39 श्रमिकों की हुई स्वास्थ्य जाँच, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर


अनूपपुर /अनूपपुर ज़िले के ऐसे श्रमिक जो अन्य ज़िलों राज्यों में हैं, उन्हें उनके गृह ज़िले भेजे जाने हेतु शासन स्तर से व्यवस्थाएँ की गयी हैं। उक्त के अनुक्रम में आज 4 मई को भोपाल से पुष्पराजगढ़ अंचल के मूल निवासी 39 श्रमिकों का समूह अनूपपुर पहुँचा जहाँ प्रारम्भिक जाँच के उपरांत उन्हें राजेंद्रग्राम भेजा गया। राजेंद्रग्राम में सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी एवं जान कारियाँ रिकार्ड की गयी।इसके पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर श्रमिकों को खाँटी, दमहेड़ी एवं कोयलारी में स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु भेजा गया। जहाँ पर श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा निगरानी की जाएगी एवं निर्देशानुसार यादृच्छिक रूप से सैम्पल जाँच हेतु लिए जाएँगे एवं जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।इससे पहले श्रमिकों के समस्त समूह को विधिवत रूप से वाहन से उतारा गया उन्हें पंक्तिबद्ध बैठाकर नाश्ता कराया गया एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टी॰आर॰ नाग, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों एवं उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उनके अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया।


Popular posts
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image