छत्तीसगढ़ सीमा पुलिस बनी यमराज ? मेडिकल परमिशन होने के बाद भी 2 घंटे रोका वाहन ,रिटायर्ड शिक्षक की मौत


सुमिता शर्मा:-


अनुपपुर/ मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर घुटरीटोला पर कल 12 मई को उमरिया जिले के भरेवाँ थाना के निवासी राकेश मिश्रा व निलेश मिश्रा माता पर्वती मिश्रा जो अपने पति केशव प्रसाद मिश्रा को ई-पास जनरेट होने के उपरांत अपने वाहन क्रमांक एमपी 54 C- 0506 के माध्यम से उमरिया से बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के लिए जा रहे थे जिन्हें घुटरीटोला बॉर्डर पर रोका गया वह तरह-तरह के सवाल भी किये गए जिसमें पुत्र राकेश मिश्रा व नीलेश मिश्रा द्वारा शासन द्वारा जारी ई-पास को भी बॉर्डर पर तैनात जवानों को दिखाया गया लेकिन बॉर्डर पर तैनात जवानों ने यह बोला कि हमें पास देखना नहीं आता आप इसकी प्रिंट निकाल कर लाए और कई तरह के सवाल किए।


 


हॉस्पिटल जाने के लिए हाथ जोड़कर मृतक ने किया था निवेदन


जिस पर वाहन में बैठे केशव प्रसाद मिश्रा द्वारा वाहन से उतर कर हाथ जोड़ते हुए बॉर्डर पर तैनात जवानों से हॉस्पिटल जाने की अनुमति भी मांगी गई लेकिन बॉर्डर पर तैनात जवानों द्वारा बुजुर्ग की बातों को नजर अंदाज करते हुए नहीं जाने दिया गयावही उनके बेटे राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि हम उमरिया से ई-पास लेकर बिलासपुर उपचार के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें बॉर्डर पर लगभग 1 से डेढ़ घंटे रोका गया और उपचार न मिलने के कारण पिता की बॉर्डर पर ही मौत हो गई।


छत्तीसगढ़ कलेक्टर व एसडीएम द्वारा मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वाले सभी राहगीरों से किया जाता है सौतेला व्यवहार


जिससे कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ उपचार हेतु जाने वाले मरीजों को भी आवागमन नहीं करने दिया जा रहा यहां तक कि छत्तीसगढ़ प्रशासन के कर्मचारी जो बॉर्डर पर तैनात है उनके द्वारा आवागमन कर रहे लोगों से अभद्रता भी की जाती है प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से सूरजपुर जा रहे छात्रों के पास ई-पास होने के बावजूद भी बॉडर से जाने नहीं दिया गया था जिसमें की सभी छात्रों द्वारा वही पास में स्थित हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया गया था।


ई पास के बावजूद पीड़ित को नही जाने दिया गया सेंट्रल हॉस्पिटल, आखिरकार मौत का जिम्मेदार कौन


छत्तीसगढ़ बोर्डर घुटरीटोला में ग्राम भरेवा जिला उमरिया से पीड़ित केशव प्रसाद मिश्रा उम्र 75 साल को बिलासपुर के लिए निकले जिसमे पीडित की पत्नी श्रीमति पार्वती मिश्रा व उनके पुत्र नीलेश मिश्रा व राकेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ बोर्डर घुटरीटोला में बैठे बॉडर प्रभारी राकेश शर्मा व कमांडेंट को ई-पास दिखाने के बावजूद नही जाने दिया गया वही तकलीफ बढ़ने से डॉ के परामर्श से सेंट्रल हॉस्पिटल दिखाने के लिए परिजनो को दिया गया था आश्वासन।


बोर्डर प्रभारी राकेश शर्मा द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ कि गई अभद्रता


पीड़िता के बेटे निलेश मिश्रा व राकेश कुमार मिश्रा ने छत्तीसगढ़ घुटरीटोला बॉर्डर प्रभारी राकेश शर्मा एवं कमांडेंट के ऊपर आरोप लगाते हुए कहें कि जब ई-पास की जानकारी बॉडर पर तैनाथ जवानों को नहीं है तो फिर बॉडर क्यू बैठा दिया गया है ई-पास को दिखाने के बावजूद सेंट्रल हॉस्पिटल नही जाने देने से हुई है मेरे पिता की मृत्यु दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही।


एस0डी0एम/आर0पी0चौहान ने किया बोर्डर में तैनात प्रभारी एवं कमांडेंट का बचाव


एस0डी0एम/आर0पी0चौहान ने बोर्डर पर तैनाUत प्रभारी एवं कमांडेंट का बचाव करते हुए जानकारी दी कि पीड़ित परिवार के आने के बाद लगभग 5 या 7 मिनट बाद ही पीड़ित की मृत्यु होने गई है जानकारी अभी भी संदेह के घेरे में।


ई-पास की पूरी प्रक्रिया के बाद बिलासपुर के लिए निकले थे पीड़ित


जबकि ई-पास की पूरी प्रक्रिया करने के बाद पीड़ित के परिजन पीड़ित को लेकर बिलासपुर के लिए निकले थे और बोर्डर प्रभारी द्वारा ऎसी कौन सी प्रक्रिया की जा रही थी कि 2 घंटे लग गए और पीड़ित की जान चली गई ।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image