गुजरात से 31 एवं उत्तरप्रदेश से 39 श्रमिक सकुशल अनूपपुर आए

गुजरात से 31 एवं उत्तरप्रदेश से 39 श्रमिक अनूपपुर आए जिन्हें प्राथमिक जाँच उपरांत भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर



अनूपपुर /लॉकडाउन के कारण प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न स्थलों में फँसे हुए नागरिकों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने एवं श्रमिकों को वापस प्रदेश में उनके गृह ज़िले भेजे जाने हेतु राज्य शासन द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अनूपपुर ज़िले में शनिवार सुबह गुजरात से 31 श्रमिक एवं उत्तरप्रदेश से 39 श्रमिक अनूपपुर लाए गए।उक्त सभी श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच एवं नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया गया है। जहां पर स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर नियमित निगरानी एवं जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।उत्तरप्रदेश से आए अखिलेश सिंह मरावी का कहना है कि वे इलाहाबाद में लॉकडाउन के कारण फँसे हुए थे, ऐसे में राज्य शासन द्वारा उनकी सुध ली गयी एवं उन्हें उनके गृह ज़िले तक लाया गया इस हेतु वे मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सदैव आभारी रहेंगे।गुजरात से आए गौतम लाल चौधरी ने कहा कि वे गुजरात कार्य करने के लिए गए थे, लॉकडाउन की वजह से कार्य भी बंद हो गया था, एवं घर वापस जाने का उन्हें रास्ता नही सूझ रहा था। ऐसे समय में राज्य शासन द्वारा उन्हें पूरी व्यवस्था से खाने की व्यवस्था के साथ गृह ज़िला लाया गया, इसके लिए आपने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।गुजरात से आए 31 श्रमिकों में से 20 ग्राम भनोरा, 2 ग्राम चोरभटी एवं 9 ग्राम गोधन के निवासी हैं। इसी प्रकार उत्तरप्रदेश आए 39 श्रमिकों में से 18 लखनपुर, 10 बेनीबारी एवं 11 ग्राम पौनी के निवासी हैं।


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image